पिपरिया में कोरोना विस्फोट से हड़कंप
आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पोस्ट से छेत्र में दहशत का माहौल है ,शहर में एक साथ 150 से अधिक कोरोना पेशेंट लिखी पोस्ट के चलते हर कोई डरा सहमा है …
पिपरिया में इन दिनों कोरोना का डर आम आदमी को सत्ता रहा है । शहर में पिछले दिनों एक समाज के हुए आयोजन में कोरोना विस्फोट की बात लिखा एक पोस्ट इन दिनों शहर में बबाल का बिषय बना हुआ है । सोसल मीडिया में वायरल एक पोस्ट में लिखा गया है कि एक समाज के आयोजन में कोरोना का विस्फोट हुआ है । शहर में करीब 150 से ज्यादा कोरोना पेशेंट निकले हैं । इस पोस्ट पर सोशल मीडिया में तरह तरह की पर्तिकिर्या देखने को मिल रही है। सोसल मीडिया में वायरल इस पोस्ट पर शहर वासी कहते नजर आ रहे हैं आखिर किसकी गलती से इतने ज्यादा कोरोना के मरीज हुए ? किसकी इजाजत से आयोजन हुआ ?
शहर में दहशत का माहौल बना –
पिपरिया में के साथ 150 से अधिक कोरोना कोरोना मरीजों की बात से शहरवासी दहशत में है । चौंक चौराहे पर आम जनता इस बात को लेकर चिंतित है कि कही एक साथ अगर इतने कोरोना के मरीज शहर में हैं तो आगे क्या होगा ।
हरकत में आया प्रशासन –
वही शहर में वायरल हुई इस पोस्ट के बाद हरकत में आये प्रशासन ने शहर भर में मुनादी कर अपील की है कि अगर आपके परिवार में किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो शहर के शासकीय चिकत्सालय में जाकर अपनी रिपोर्ट सब्मिट कर उपचार करवाए । वही प्रशासन अब ऐसे परिवारों की तलाश में जुट गया जिन्होंने प्राइवेट में कोविड टेस्ट कराया है ।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार –
शासकीय सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर ए के अग्रवाल के अनुसार शहर में करीब 6 कोविड 19 के एक्टिव केस हैं जिनमे दो का उपचार शहर के बाहर अन्य शहरों में चल रहा है तो वही चार को होम कोरोंटाइन किया गया है । 150 मरीजों के बारे में श्री अगवाल के अनुसार इस तरह की कोई जानकारी फिलहाल नहीं है । वही अगर शहर की जनता ने प्राइवेट में जाकर कोविड टेस्ट कराया है तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देना होगा ।
अपवाह पर ध्यान न दें –
राजधानी24×7 न्यूज़ आपसे अपील करता है कि इस तरह का शहर में कोई विस्फोट नहीं हुआ है । हां फिलहाल कुछ केस एक्टिव हैं जिनकी मॉनिटरिंग स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन करने में लगा है । अपवाह पर भरोसा न करें । फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है । सावधानी जरूर रखे मास्क का उपयोग करने सोसल डिस्टेंस का पालन करें प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन जरूर करें । बुजुर्ग परिजनों को शासकीय चिकत्सालय में लग रही कोविड की वेक्सीन जरूर लगावाए ।