कोरोना रिटर्न – भोपाल इंदौर में नाइट कर्फ्यू

नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मप्र में कोरोना के केसों में दिन बी दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है , महाराष्ट्र में जिस तरह कोरोना के केस बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए मप्र सरकार ने इंदौर भोपाल में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया साथ ही प्रदेश के 8 जिलों में सख्ती के आदेश दिए हैं …

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भोपाल और इंदौर में 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है । मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने आज मप्र में बढ़ते कोरोना के केसों पर चिंता जताते हुए प्रदेश के दो महानगरों में नाइट कर्फ्यू लगाते हुए प्रदेश के आठ जिले जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद करने का आदेश दिया है । इन शहरों में कर्फ्यू नहीं फिर भी बाजारों को अनिवार्य रूप से बंद करने के आदेश दे दिए है । मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए ।