कोरोना का खतरा – रामजी बाबा और महादेव मेला पर रोक
रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद / अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो – कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के दृष्टिगत पचमढ़ी में आयोजित होने वाले महादेव मेला को निरस्त कर दिया गया …
पचमढ़ी में 03 मार्च से 12 मार्च तक होने वाले महादेव मेला को कोरोना रिटर्न के चलते निरस्त कर दिया गया है । महाराष्ट्र्र में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए क्राइसेस मैनजमेंट की बैठक में मेले को स्थगित करने का निर्णय हुआ है । महाराष्ट्र से महादेव मेला में हजारों की संख्या में शामिल होने श्रद्धालु पचमढ़ी आते हैं । महाराष्ट्र में कोरोना के बिगड़ते हुए हालातों के मद्देनजर इस बार मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है । डिस्ट्रिक्ट क्राइसेस मैनजमेंट की बैठक में जिले के पचमढ़ी में आयोजित 03 मार्च से 12 मार्च तक होने जा रहे महादेव मेला और 24 से 10 मार्च लगने वाले संत रामजी बाबा मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है ।
होशंगाबाद कलेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि पचमढ़ी महादेव मेला में अधिकतर महाराष्ट्र के श्रद्धालु आते हैं वर्तमान समय में कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है हमारा प्रयास है की कि संक्रमण को फैलने से रोक सके । समय आने अपर और भी कड़े फैसले लेने पड़े तो लेंगे ।