पिपरिया नवरात्रि में कोरोना का असर दिखा
आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – प्रदेश सरकार ने भले ही नियमो में ढील देते हुए नवरात्रि पर्व मनाने की इजाजत दे दी पर कोविड 19 का असर नवरात्रि के दौरान पंडालों में देखने को मिल रहा है …
पिपरिया शहर में शारदीय नवरात्रि को एक महोत्सव के रूप में मनाने की परम्परा है । कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ इसी बीच नवरात्रि पर्व के आने से शहर में माँ जगतजन्नी की स्थापना तो हो गई है । पर शहर के पंडालों में कोविड 19 का असर देखने को मिल रहा है ।
शहर की सबसे बड़ी दुर्गा उत्स्व समितियां जो बड़े बड़े पंडाल बनाती थी आज वो छोटी सी जगह में माँ जगत जन्नी की स्थापना कर माँ की सेवा कर रही हैं । शासन की गाइड लाइन और कोरोना के खतरे को देखते हुए सीमित जगह में स्थापना की है । नवरात्रि में कोरोना की वजह से महोत्सव का रंग फीका हो गया है ।
मप्र छग के सभी जिलों में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News Mpcg न्यूज़ में प्रतिनिधी बनने के लिए हमसे जुड़िये … rajdhani24x7.com@gmail.com / 8989186324