आलोक सिंह नरसिहपुर … पुलिस के राजशी ठाट और साहब का सिंघम स्टाइल ,
नरसिहपुर बाइक पर बेथ कर asi तोमर साहब ने रजनीकांत स्टाइल में बैठकर अपनी ड्यूटी के नाम पर कैसे बीमार आदमी को अपने पैरों के पास नीचे जमीन पर बिठाये है मानो साहब मालगुजार हो और नीचे बैठ आदमी कर्जदार,,,
मामला है नरसिंहपुर के रेलवे स्टेशन के पास का जहां यातायात पुलिस टू व्हीलर गाड़ियों के कागजात और हेलमेट की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक युवक को चेकिंग के नाम पर रोका और साहब के सामने पेश किया गया ईएसआई तोमर साहब का बात करने का अंदाज भी कुछ निराला था पहले उसे बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के लिये फटकार लगाई और फिर उसे जमीन पर अपने पैरों के पास इस तरह बैठाया मोनो वो इनका चरणदास हो
युवक को बुखार था और वह अस्पताल जा रहा था उसने खुद को छोड़ने की गुहार भी लगाई पैसे कम है और इलाज का हवाला भी देता रहा पर साहब अड़े थे चालान के लिए। पर जैसे ही साहब की नजर पत्रकारों के कैमरे पर पड़ते ही युवक को जाने दिया
पर सवाल तो फिर भी उठता है कि ये कैसी जनसेवा है ……..