आशीष रावत….गाडरवारा में बुधवार दोपहर चार-पांच बदमाशों ने कैपरी गोल्ड लोन बैंक को निशाना बनाया यहां अज्ञात लोगों ने हथियारों के दम पर करीब साढ़े चार लाख नकद एवं तीन मोबाइल लूटे….

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में गोल्‍ड लोन बैंक में हथियारों के दम पर अज्ञात लोगों ने करीब साढ़े चार लाख रुपये की लूट की और सफेद रंग की कार में सवार होकर भाग गए । यह लोन बैंक पुलिस थाना से करीब आधा किमी दूर है। जिस समय यह घटना हुई उस दौरान बैंक में दो अधिकारी सहित बिना शस्त्र वाला एक सुरक्षा गार्ड व अन्य चार-पांच लोग मौजूद बताए जा रहे हैं । घटना की खबर लगते ही पुलिस ने मौके की जांच करते हुए अज्ञात लुटेरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है। जहां-तहां पुलिस की टीम सफेद रंग की कार को तलाश करने में लगी है।
बैंक में जिस समय घटना हुई उस दौरान बैंक के आपरेशन मैनेजर दुर्गेश पटेल और सीनियर लोन आफ‍िसर लंच कर रहे थे । बाहर सुरक्षा गार्ड नेपाल सिंह वंशकार था । तभी एक-एक कर लुटेरे सुरक्षा गार्ड को डराते-धमकाते हुए आए और अधिकारियों से कैश लाकर की चाबी ली । इसके बाद उनके मोबाइल छीन लिए और करीब साढ़े चार लाख रूपये निकाले। इसके साथ ही उन्होंने जिस लाकर में जेवर रखे थे उसे खोलने के लिए कहा । तब सचिन जैन ने उनसे कहा कि इसकी एक चाबी जिसके पास है वह बाहर है तथा यह आनलाइन सिस्टम पर आधारित है और मोबाइल आपने छीन लिए इसलिए यह नहीं खुल सकता। इसके बाद लुटेरों ने कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी की ।

बिना नंबर की कार से भागे लुटेरे….
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि लुटेरे सफेद कलर की बिना नंबर वाली आई 20 कार से आए थे। जिसे उन्होंने बैंक से कुछ दूरी पर खड़ा कर रखा था।उसमें सवार होकर आमगांव नाका की तरफ भाग गए। लुटेरों के संबंध में बताया जाता है कि एक व्यक्ति मास्क लगाए हुए था तथा शेष व्यक्ति बिना चेहरे ढंके हुए थे।

घटनास्थल की जांच की गई है। अभी तक की जानकारी में करीब तीन लाख 52 हजार रूपये व तीन मोबाइल की लूट होना सामने आया है। सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। शहर से बाहर जाने वाले मार्गों पर जांच की जा रही है और जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है। आसपास के पुलिस थानों व चौकियों में घटना की सूचना देते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए है। घटना को लेकर बैंक तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तलाशे जा रहे हैं।
राजपाल बघेल थाना प्रभारी गाडरवारा