रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद ब्यूरो – होशंगाबाद जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे एक ब्यक्ति ने अपनी मौत के बाद बैंक में पैसे भी जमा करे और पैसे निकाले भी …
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में कोर्ट से मृत घोषित किए गए व्यक्ति ने अपने खाते में 200 रुपए जमा कर 1.30 लाख रुपए निकाल लिए । मामला जिला सहकारी सिवनी मालवा शाखा का है । सिवनीमालवा के तीनसिया निवासी प्रमोद लोवंशी ने सिवनी मालवा अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन के माध्यम से एक शिकायत की थी । शिकायत में उसने बताया कि उसके पिताजी रामचंद्र लोवंशी जो कि सन 2007 से लापता है । इसके बाद साल 2 नवंबर 2018 को कोर्ट ने रामचंद्र को मृत घोषित कर दिया था । कोर्ट ने रामचंद्र लोवंशी को मृत घोषित किया गया तब उनके जिला सहकारी बैंक के खाते में 3 लाख 40 हजार रुपए जमा थे । रामचंद्र के निधन के बाद बैंक प्रबंधन ने उनके खाते को होल्ड कर दिया था । खाता होल्ड होने के बाद कोई भी खाता धारक अपने खाते से लेनदेन नहीं कर सकता । लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि रामचंद्र ने 20 अप्रैल 2019 को अपने खाते में 200 रुपए जमा करवाए और 25 अप्रैल 2019 को उन्होंने अपने खाते से 1 लाख 30 हजार रुपए निकाल लिए । इसके बाद गया प्रसाद मालवीय नाम के शख्स के खाते में 1 लाख 30 हजार रुपए जमा किया गया है । जिला सहकारी सिवनी मालवा शाखा प्रबंधक का कहना है कि हितग्राही का खाता हमारे यहां जरूर है लेकिन खाता होल्ड पर है । हमारे यहां से किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन नहीं किया गया है । मामले में बानापुरा शाखा प्रबंधक से जानकारी लेनी चाहिए । हितग्राही के खाते में जो पैसे आए थे वह मानवीय भूल के कारण आ गए थे । इस मामले में जांच की जा रही है ।