आशीष रावत….गांव में खेत तैयार कर रहे पत्रकार के भाई सेवानिवृत फौजी पर अज्ञात लोगों ने डंडे से किया हमला शरीर पर आईं गंभीर चोटे…..

पिपरिया पत्रकार के भाई पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया । पत्रकार के भाई सेना से सेवानिवृत हुए फौजी द्वारा अपनी कृषि भूमि को किसानी के लिए तैयार करने के दौरान शनिवार 30 मार्च की रात को उनके खेत पर अज्ञात 8 से 10 लोगों ने आकर खेत तैयार करने से रोकते हुए डंडे से हमला कर दिया और कहा कि यहां पर हमारे मवेशी चरते हैं और तुम यहां खेत तैयार नहीं करोगे । जब सेवानिवृत्त फौजी ने कहा कि यह जमीन हमारी है और हम अपना खेत तैयार कर रहे हैं इसके उपरांत अज्ञात लोगों ने डंडे से हमला कर दिया । इस दौरान उनके दो पहिया वाहन को भी तोड़ दिया गया । इस मामले में पिपरिया मंगलवारा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सेवानिवृत्त फौजी के शरीर में गंभीर चोटे आने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है । जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती पिपरिया के आजाद वार्ड निवासी गोपाल पिता महादेव प्रसाद तिवारी 58 वर्ष ने बताया कि वह सेना से सेवानिवृत हुए हैं उनकी खेती की 10 एकड़ जमीन कजरौटा ग्राम पंचायत सुरेला में मौजूद है । उनकी करीब चार एकड़ पड़त भूमि को किसानी के लिए तैयार कर रहे हैं । जिसमें अभी कुछ दिन पूर्व ही डीपी और ट्यूबवेल लगवाया है । शनिवार रात क़रीब 9 बजे जब वह खेत पर थे, इस दौरान 8 से 10 लोग आए और उन्होंने खेती की जमीन को तैयार करने से मना किया । जब मेरे द्वारा आपत्ति ली गई तो उन्होंने कहा कि यहां पर हमारे जानवर विचरण करते हैं तुम खेत नहीं तैयार करोगे । जिसके बाद उन लोगों ने डंडे से मारपीट कर दी जिन्हें मैं नहीं जानता हूं परंतु चेहरा देखकर पहचान जाऊंगा । पिपरिया थाने में मामला दर्ज कराया है । मेरी हालत गंभीर होने सहित हाथ में फैक्चर होने के बाद मुझे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । अब मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा बना हुआ है ।