ललित साहू छिंदवाड़ा ब्यूरो….प्रदेश के छिंदवाड़ा में चुनावी शोर गुल थम गया 19 अप्रैल को यहां पहले चरण में चुनाव होना है इसके लिए आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है…..

प्रदेश में लोकसभा चुनाव का सियासी रण जारी है । बुधवार को शाम 6 बजते ही प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा समेत छह सीटों पर चुनावी शोर थम गया । इन छह सीटों में से छिंदवाड़ा सीट की चर्चा खूब हो रही है । ऐसे में यहां प्रचार के अंतिम दिन राजनैतिक दलों ने मतदाताओं को आकर्षित करने पूरा जोर लगाया गया ।

छिंदवाड़ा 16 लाख 32 हजार मतदाता चुनेगे अपना सांसद
जिले में 16 लाख 32 हजार 190 मतदाता है, जो अपना सांसद चुनेंगे । यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 24 हजार 449 और महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 7 हजार 726 है । सर्वाधिक मतदाता छिंदवाड़ा विधानसभा में है। बड़ी बात ये है कि छिंदवाड़ा विधानसभा में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है । निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत 19 अप्रैल को जिले में सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी ।

12 दस्तावेजों के आधार पर दे सकेंगे वोट…
निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के तहत आगामी 19 अप्रैल को मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की दशा में ई-मतदाता परिचय पत्र आयोग की बेबसाइट से डाउनलोड कर मतदान कर सकते हैं । इसके अतिरिक्त 12 प्रकार के वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से भी मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकते हैं । कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि मतदाता की पहचान के लिए मतदाता परिचय पत्र और ई- मतदाता परिचय पत्र के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक व पोस्ट ऑफिस की फोटो सहित पासबुक, श्रम मंत्रालय के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोग्राफ सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र शासन, राज्य शासन, पीएसयूस और पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी फोटोग्राफ सहित सर्विस पहचान कार्ड, एमपी, एमएलए व एमएलसी द्वारा जारी आधिकारिक पहचान पत्र और दिव्यांग यूनिक आईडी निर्धारित किए गए हैं ।

सुबह 5.30 बजे से मॉकपोल…
जिले में 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5.30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेंट की उपस्थिति में होगी। यदि कोई अभ्यर्थी या उसका एजेंट 5.30 बजे मतदान केंद्र पर उपस्थित नहीं होता है तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी । न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किए जाने का प्रावधान है, जिसमें नोटा भी शामिल होगा । मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व बैलेट यूनिट एवं वीवीपीएटी को वीवीपीएटी कम्पार्टमेंट में रखा जाएगा । कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान अधिकारी के टेबल पर रखना होगा ।