रूद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम ब्यूरो – नर्मदापयुराम के सिवनी मालवा पहुंचे मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को छेत्र की बहनो ने आर्शीवाद स्वरूप राखी भेंट कर दिया आशीर्वाद …
नर्मदापुरम के दौरे पर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान थे , शिवराज ने आज नर्मदापुरम के बनखेड़ी में करोडो की सौगात दी , तो वहीँ सिवनी मालवा में विकास पर्व के तहत लाड़ली बहना सम्मेलन में शिरकत की ।
सिवनी मालवा में लालड़ी बहना सम्मलेन के दौरान मुख्य मंत्री ने प्रदेश की बहनो को शसक्त करने की बात कही । प्रदेश के लोकप्रिय नेता शिवराज ने बहनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश की माताओ बहनो भांजियों के लिए खजाने खोल दिए । बहनो को शसक्त करने के लिए प्रदेश में 50 प्रतिशत आरक्षण लाये जिससे बहने आज ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत हो या विधान सभा सब जगह मजबूत हुई हैं । मुख्य मंत्री होने के नाते मेरा संकल्प है कि प्रदेश की भांजियों बहनों को मजबूत करूँ । लालड़ी लक्ष्मी लालड़ी बहना , भांजियों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठा रही मेधावी छात्राओं को स्कूटी लेपटॉप तक दिए जा रहे हैं । अभी एक हजार रुपया बहनो के खाते में भेजे जा रहे हैं आने वाले समय में ये राशि बढ़ कर तीन हजार तक होगी । जो बहन बेटियों पर गलत नजर डालेंगे उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी उनके घरों पर बुलडोजर भी चलाये जाएंगे ।
बहनो ने दिया राखी के रूप में शिवराज को अपना आशीर्वाद –
सिवनी मालवा में लाड़ली बहना सम्मलेन में बहनों ने राखी के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना आशीर्वाद दिया ।