राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – हाई प्रोफाइल हनी ट्रेप मामले में नित नए खुलासे हो रहे है । राजनीति भी गरमाई है । एक तरफ जहां कांग्रेस भाजपा को घेरने का कोई मौका नही छोड़ रही वही भाजपा के नेता ज्यादा कुछ बोलने से बच रहे है । आज हनी ट्रैप मामले में दिग्विजय सिंह ने अपनी चुपी तोड़ी और अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा नेताओं पर निशाना साधा । उन्होंने कहा की श्वेता जैन जिस समय भारतीय जनता युवा मोर्चा की महामंत्री रही है । उस वक़्त युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू जिराती थे …
मप्र के पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर हमला बोला है । रविवार को इंदौर में सिंह ने कहा कि जब भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू जिराती थे तब हनी ट्रैप मामले में आरोपी श्वेता विजय जैन महामंत्री थी । उन्होंने कहा कि इस बात का पता आप लगा सकते हैं । दिग्विजय ने महाराष्ट्र के एक मंत्री के भी मामले में शामिल होने का इशारा किया । दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा उस वक्त महाराष्ट्र युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष थे निलंगेकर जो फिलहाल फडणवीस सरकार में मंत्री हैं । जब श्वेता जैन का वीडियो वायरल हुआ तो वे महाराष्ट्र में किसके साथ थीं । दिग्विजय बोले यह भी पता लगाएं कि मध्यप्रदेश के एक कलाकार सागर में विजय जैन की दुकान का उद्घाटन करने गए थे कि नहीं । बीजेपी का कलाकार कौन है यह सभी को पता है ।
जीतू जिराती – हनी ट्रैप मामले में दिग्विजयसिंह के आरोपों का भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जीतू जिराती ने खंडन किया। उन्होंने कहा – मैं जिस समय भाजयुमो का प्रदेश अध्यक्ष था उस समय श्वेता जैन भाजयुमो की महामंत्री नहीं थी। इस मामले में कमलनाथ सरकार किसी भी एजेंसी से जांच करवा सकती है। जो भी आरोपी हैं, अपराधी हैं , उनका नाम सामने लाएं ।