नरसिंहपुर में रेत खदानों पर बन रही विवाद की स्थिति

अलोक सिंह नरसिहपुर ब्यूरो – नरसिहपुर की रेत खदानों में रेत उठाने को लेकर विवाद की स्थिति बन रही है , जिले की खदानों में कभी हो सकता खूनी संघर्ष …

नरसिहपुर जिले में पीला सोना कही जाने वाली रेत का खेल अब खुनी संघर्ष की और बढ़ रहा है । जिले में पहले भी पनागर खदान पर पूर्व में गोलियां चल चुकी हैं । एक बार फिर रेत को लेकर जिले में विवाद की स्थिति बनते जा रही है । नरसिहपुर जिले की सभी रेत खदानो से उत्खनन की अनुमति धनलक्ष्मी ग्रुप को दी गई है । वही जिले के लिंगा के नजदीक रेवा नगर खदान से रेत उठाने को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है । सुआतला चेक पोस्ट पर धनलक्ष्मी ग्रुप के कर्मचारियों के साथ मारपीट के बाद आज विवाद की स्थिति बन गई । आज जहां एक और धनलक्ष्मी के कर्मचारी तो दूसरी और रेवानगर खदान में उत्खनन कर रहे आमने सामने आ गए । विवाद बढ़ता उसके पहले ही पुलिस ने मोके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया । आज दोनों पक्ष की तरफ से लाठी डंडे से लेकर हथियारों की भी तैयारी थी यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना हो सकती थी ।

जिले में रेत का उत्खनन रहा है विवादों में
नरसिहपुर जिले में रेत के उत्खनन को लेकर हमेशा विवाद होते आ रहे हैं । जिले के गाडरवाड़ा से विधायक सुनीता पटेल और कांग्रेस आये दिन आरोप लगाते रहते है । वही प्रदेश सरकार ने जिस कम्पनी को ठेका दिया उसने जिले की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट बना रखी है जिससे बगैर रायल्टी के कोई रेत का परिवहन न कर सके । जिले की पनागर रेत खदान में रेत उठाने को लेकर पूर्व में गोलीबारी हो चुकी है । एक बार फिर जिले में विवाद की स्थिति बन रही है । कहीं ऐसा न हो कि विवाद खुनी संघर्ष में तब्दील हो जाए ?

मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे जुड़िये … rajdhani24x7.com@gmail.com / 8989186324