आशीष रावत पिपरिया…..पिपरिया में ठूंठा दहलवाडा के नव निर्वाचित सरपंच उनकी बेटी जनपद सदस्य भाजपा में हुए शामिल….

नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में ग्राम पंचायत ठूंठा दहलवाडा के नव निर्वाचित सरपंच दिलीप सिंगारे और उनकी बेटी जनपद सदस्य कु. संध्या सिंगारे भाजपा में शामिल हो गए । भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल के निज निवास पर विधायक ठाकुर दास नागवंशी एवं जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल की उपस्थिति में नव निर्वाचित जनपद सदस्य और उनके पिता नव निर्वाचित सरपंच दिलीप सिंगारे को भाजपा में शामिल किया । नव निर्वाचित सरपंच दिलीप सिंगारे हाल ही में भाजपा से नाराज होकर कांग्रेस में चले गए थे । अंत आज उनकी घर वापिसी हो गई । इस मौके पर दिलीप सिंगारे ओर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है । वही भाजपा में वापिसी से पार्टी को भी मजबूती मिलेगी । अचानक कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल करने को लेकर अनेक राजनीतिक कयास लगने शुरू हो गए हैं। पिपरिया जनपद अध्यक्ष सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। संध्या सिंगारे सहित दो अन्य महिलाएं भी जनपद सदस्य चुनाव में सफल हुई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर भी यह फेर बदल संभव है।