रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद जिला अस्पताल मे कलेक्टर प्रियंका दास ने आज निरीक्षण कर अस्पताल का जायजा लिया। कलेक्टर का दौरा पूर्व निर्धारित था इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन ने कई तैयारी की थीं। हॉस्पिटल मे साफ सफाई और वार्डो को साफ कर दिया गया था लेकिन कलेक्टर द्वारा हॉस्पिटल मे ज्यादा समय नही देते हुए हॉस्पिटल के अन्य संचालित होती संस्था डीआईसी, सहित समर्पण मे पहुँची जहाँ कई असुविधाएं देखने मिली जिनको देखकर कलेक्टर साहिबा नाराज दिखी। कई जगह तो ताले भी लगे मिले जिम्मेदार डॉक्टर और अधिकारियों से सवाल जवाब भी किया जहाँ डॉक्टर कई सवालों का जवाब नही दे पाये साथ ही कई जगह के योजनाओं के रजिस्टर मे एंट्री भी नही मिली वही कई मशीनों के उपयोग को लेकर अधिकारीयो मे तनातनी देखने को मिली वही हॉस्पिटल मे रखे संसधनो का दुरुपयोग होने पर कलेक्टर को कहना पड़ा की ये आपकी व्यक्तिगत सम्पति नही ये सार्बजनिक सम्पति है । वही कई मरीज को रैफर करने के मामले पर कलेक्टर को संतुष्ट जबाब नही मिलने और काम मे लापरवाही बरतने वाले तीन डॉक्टरो और कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किये गए है। सभी डॉक्टर को काम मे लापहरवाही ना बरतने की चेतावनी भी दी गई है।
चैकिंग के दौरान अस्पताल प्रभारी को आया चक्कर ….
कलेक्टर जब हॉस्पिटल का दौरा कर रही थी और लगातार निरीक्षण कर रही थी उसी दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ डहरिया को चक्कर आ गया जिनको स्टाफ के साथियो ने संभाला।