टी जैन छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो – छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है । सर्चिंग पर निकले जवान और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ है । मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. जवानों ने इलाके से दैनिक उपयोगी सामान और नक्सली साहित्य बरामद किया है । फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. एडिशनल एसपी वायपी सिंह ने नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि की है । बताया जा रहा है कि जिला पुलिस बल के जवान शुक्रवार सुबह गातापार थान के मलैदा-धीरीमुरुम जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे । इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी । जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला । लगभग एक घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग चलती रही । जवानों की जवाबी कार्रवाई से नक्सली मौके से फरार हो गए । इलाके की सर्चिंग के बाद जवानों को मौके से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की चीजें और नक्सली साहित्य मिला । एडिशनल एसपी वायपी सिंह का कहना है कि फोर्स के जवान अभी भी जंगल में ही हैं । एहतियात के तौर पर इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है ।