आलोक सिंह नरसिंहपुर ब्यूरो – पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ , सुआतला थाना क्षेत्र के सरसाला हुई मुठभेड़ दो बदमाश हुए ढेर दोनों तरफ से हुई फायरिंग में पुलिसकर्मी भी घायल उप पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी और थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला सहित एक अन्य पुलिसकर्मी घायल ….
नरसिंहपुर पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ में दो इनामी अपराधी को मार गिराया है। गौरतलब है कि जबलपुर के गैंगस्टर विजय यादव व समीर खान को नरसिंहपुर पुलिस ने आज नेशनल हाईवे 12 पर स्थित कुम्हरोडा गांव के पास एनकाउंटर में मारा है। इन दोनों आरोपियों पर जबलपुर शहर के कई थानों में गंभीर अपराध के मामले दर्ज थे । 2017 में जबलपुर के कांग्रेस नेता राजू मिश्रा की हत्या में विजय मुख्य आरोपी बताया जा रहा है । इन दोनों फरार इनामी अपराधी सहित इनकी पूरी गैंग की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी। पुलिस के मुताबिक आज सुबह NH- 12 से जबलपुर जाने के दौरान पुलिस की टीम ने इन्हें एक फोर व्हीलर में भागने के दौरान पकड़ा है। जिस दौरान विजय और समीर को पुलिस पकड़ने में कामयाब हो सकी और बाकी आरोपी भाग निकले।इस मुठभेड़ में एएसपी राजेश तिवारी, गोटेगांव टीआई प्रभात शुक्ला और एक प्रधान आरक्षक भी घायल हुए हैं।इस मुठभेड़ में एएसपी राजेश तिवारी, गोटेगांव टीआई प्रभात शुक्ला और एक प्रधान आरक्षक भी घायल हुए हैं। फिलहाल जिला अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए हैं। फिलहाल जिला अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए हैं। नरसिंहपुर एसपी गुरुकरण सिंह ने बताया – दोनों बदमाश ढाई साल से फरार चल रहे थे। सोमवार तड़के जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश ढेर हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं ।