उज्जैन रायसेन में अतिक्रमण को जमीदो प्रशासन ने जमीदोज किया

नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – उज्जैन और रायसेन जिले में करोड़ो की शासकीय जमीनों पर बरसों से जमे अतिक्रमण को आज प्रशासन ने जमीदोज कर दिया …

उज्जैन –

उज्जैन नगर निगम ओट और जिला प्रशासन ने नरेश जिनिंग की गाड़ी अड्डा चौराहा स्थित सरकारी जमीन से अल सुबह अतिक्रमण को हटाया । करीब 400 करोड़ की बेशकीमती जमीन को आज सुबह टीम ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमण मुक्त कर दिया । सुबह आज जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बना गई दर्जनों दुकानों को JCB के मध्यमब से तोड़ा गया । प्रशासन ने आज सुबह 5 बजे मोके पर दल बल के साथ पहुंच कर अतिक्रमण को हटाया ।

रायसेन में भी हटाया अतिक्रमण –
रायसेन जिले के बेगमगंज में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण । बेगमगंज के सड़क किनारे लगी 31 दुकानों को किया अतिक्रमण मुक्त । एक मैरिज गार्डन को भी कराया अतिक्रमण से मुक्त । एसडीएम अभिषेक चौरसिया के मुताबिक़ बेगमगंज में आज 31 दुकानों सहित एक गार्डन से अतिक्रमण हटाया गया है ।
गार्डन ब्रजराज जाट पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के बेटे का है जहा पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया था । वहीं इस पुरे मामले में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मलखान सिंह जाट का कहना यह हमारी पैतृक भूमि हैं ।