आशीष रावत / पिपरिया के सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा पूर्व वर्षों की तरह भगवान परशुराम प्रकटोत्सव इस वर्ष हर्षोल्लास से मनाया जाएगा । जिसकी तैयारी अंतिम चरण हैं । युवाओं की टीम, वरिष्ठजनों की टीम तथा महिला टीम अलग-अलग तरह से तैयारी में जुटी हुई हैं ….

पिपरिया में 1 मई को भगवान परशुराम प्रकटोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकली जाएगी । पूर्व में कोरोना काल के चलते भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से नहीं मनाया जा सका था । इस बार शहर में भगवान परशुराम प्रकटोत्सव की तैयारियां जोरशोर से जारी है । भगवान का प्रकटोत्सव दिवस 3 मई अक्षय तृतीया को सुबह 8 से बनाया जायेगा । वहीं 1 मई को विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया है । ब्राह्मण युवा परिषद की टीम, वरिष्ठजनों की टीम तथा ब्राह्मण महिला परिषद टीम अलग-अलग तरह से कार्यक्रम की तैयारी में जुटी हुई हैं । सर्व ब्राह्मण समाज ने कुछ दिन पूर्व से तैयारियां शुरू कर दी है। 1 मई से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे ।

1 मई को विशाल शोभा यात्रा …. श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर पचमढ़ी रोड से प्रारम्भ होगी जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए सांडिया रोड श्री राधा कृष्ण रिपटा मंदिर में समापन होगा । भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव दिवस 3 मई अक्षय तृतीया को पूजन अर्चन श्री हनुमान मंदिर पुराना गल्ला बाजार पिपरिया में सुबह 8 बजे से प्रारम्भ होगी ।