विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो…..जबलपुर में एक सड़क बनाने में इतनी जल्दबाजी थी कि निर्माण के समय रास्ते में खड़े एक ट्रक को हटाया भी नहीं गया और सड़क बना डाली….
जबलपुर में रोड बनाने वाले ठेकेदार और इंजीनियर ने एक सड़क बनाने में अपनी कमाल की कारीगरी दिखाई। अब जो भी इस सड़क को देख रहा है वो पहले तो अपना सिर झटकता है और फिर हंसता हुआ चला जाता है।
ये मामला शहर के आधार ताल थाना इलाके के दीवान आधार सिंह वार्ड का है। यहां एक सड़क का निर्माण किया गया। करीब 500 मीटर लंबी सड़क को बनाने में तकरीबन 26 लाख रुपए का खर्च आया। ठेकेदार ने सड़क का निर्माण शुरू किया लेकिन इस दौरान जिस रास्ते से सड़क बनानी थी उसी रास्ते पर पुलिस द्वारा जब्त किया गया ट्रक खड़ा था। लेकिन सड़क ठेकेदार ने ट्रक को हटाने की तकलीफ नहीं उठायी। बल्कि उस जगह को छोड़ते हुए आगे सड़क बना डाली। अब जो भी इस सड़क को देख रहा है वो पहले तो अपना सिर झटकता है और फिर हंसता हुआ चला जाता है।