बनखेड़ी में आबकारी को मिली बड़ी सफलता

शिव प्रसाद शर्मा बनखेड़ी ब्यूरो – आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है ,एक आरोपी से सो लीटर अवैध शराब जप्त …

बनखेड़ी छेत्र में लगातार अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा है । छेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का काम गाँव में गाँव में जारी है । आबकारी विभाग को आज एक बड़ी सफलता मिली है । आज सुबह सुबह आबकारी ने गाँव ले जाए जा रही अवैध शराब की बढ़ी खेप पकड़ी है । मोटरसाइकिल से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था । एक आरोपी से करीब सो लीटर अवैध शराब के पाउच जप्त किये गए हैं ।

अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान अंतर्गत ,जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में वृत्त पिपरिया अंतर्गत बनखेड़ी में आज सुबह 5.00 AM बजे मुखबिर की सूचना पर बनखेड़ी में रहटवाडा रोड पर अचानक आबकारी दल द्वारा संदिग्ध रूप से तेज गति से भागने पर ,पीछा किए जाने पर ,02 मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल क्रमांक MP28 M 9712 पर 03 प्लास्टिक के बोरो में कुछ सामान लेकर संदिग्ध रूप से जाते दिखाई दिए । जिनका पीछा करने पर एक आरोपी आबकारी विभाग की गाड़ी को चकमा देकर गाड़ी छोड़कर पैदल भाग गया वही दूसरा आरोपी गाड़ी में रखे शराब के बोरों सहित पकड़ा गया । गाड़ी में बंधे 03 बोरो की जांच करने सभी बोरो में कुल 271 प्लास्टिक के पाउच में अवैध शराब भरी पाई गई । प्रत्येक पाउच में 370ml शराब भरी थी । जिसका विधिवत परीक्षण करने पर जब्त मात्रा 100.27 लीटर अवैध हाथभट्टी महुआ शराब पाई गई । पकड़े गए आरोपी खेमचंद्र केवट को शराब और वाहन सहित गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण दर्ज किया गया ।

फरार आरोपी जिसका नाम विवेचना में जगदीश गुजर निवासी बनखेड़ी पाया गया के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915/2000 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । दूसरे की तलाश जारी है तथा वाहन तथा मदिरा जब्त कर प्रकरण विवेचना में लिया गया ।

मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News MpCg में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें … rajdhani24x7.com@gmail.com  / 8989186324