रजगढ में फर्जी अस्पताल पकड़ाया
मनीष सोनी राजगढ़ ब्यूरो -राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील में सिर्फ कागज़ो में 200 बेड के फ़र्ज़ी हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है, जिसका खुलासा राजगढ़ जिले के एक्टिविस्ट तनवीर वारसी द्वारा आरटीआई में जानकारी हासिल कर किया गया ….
राजगढ़ जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है । 200 बेड का अस्पताल बाकायदा संचालित हो रहा है पर सिर्फ कागजों में । फ़र्ज़ी हॉस्पिटल मामले में संचालक सहित 4 चिकित्सक पर मामला दर्ज कर लिया गया है । कार्यवाही से असंतुष्ट आरटीआई एक्टिविस्ट कोर्ट की शरण लेने की बात कह रहे हैं ।
मामला राजगढ़ जिले का है जहां खिलचीपुर तहसील में सिर्फ कागज़ो में 200 बेड के फ़र्ज़ी हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है । जिसका खुलासा राजगढ़ जिले के एक्टिविस्ट तनवीर वारसी द्वारा आरटीआई में जानकारी हासिल कर किया गया था । इसके बाद उन्होंने इस बढ़े भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री सहित जिले के आला अधिकारियों से की थी जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी हॉस्पिटल संचालक सहित 4 चिकित्सक पर मामला दर्ज किया है और आरोपी संचालक को गिरफ़्तार भी कर लिया लेकिन सूचना के अधिकार के तहत जानकारी हासिल कर इस बड़ी गड़बड़ी को उजागर करने वाले एक्टिविस्ट शासन द्वारा की गई इस कार्यवाई से इत्तेफाक नहीं रखते । उनका कहना है कि कोरोना जैसी गंभीर महामारी के दौर में राजगढ़ जिले में स्वास्थ शिक्षा माफियाओ के द्वारा कूटरचित दस्तावेजों से शासन को गुमराह कर 200 बेड के अस्पताल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज की मान्यता प्राप्त करना । जिस पर तत्काल कार्रवाई न कर लंबे समय के बाद इस तरह की कार्यवाई महज़ औपचारिकता नज़र आती है । इसमें कई तथ्य छिपाए जा रहे हैं यदि इस मामले में दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे न्यायालय की शरण में जाएंगे ।