राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर में उज्जैन का एक शातिर ठग जो दुष्कर्म का भी आरोपी है उसे गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है , इंदौर की एक होटल में आईपीएस बनकर मैनेजर को धमका रहा था ….
इंदौर के विजय नगर पुलिस ने क्षेत्र की एक लग्जरी होटल से एक शातिर बदमाश को पकड़ा है । आरोपी खुद को किसी मिशन पर आया आईपीएस अधिकारी बताकर होटल स्टाफ पर रौब झाड़ रहा था । यही नहीं उसने अपने कई दोस्तों के मोबाइल नंबर ट्रू कॉलर पर उज्जैन कलेक्टर, डीआईजी, इंदौर एसपी के नाम से सेव भी कर रखे थे। जब भी ये होटल के रिसेप्शन पर खड़ा होता था तो बड़े-बड़े लोगों के ट्रू काॅलर पर आने वाले नाम स्टाफ को दिखाकर उनसे आईपीएस अधिकारी बनकर बातें करता था। बाद में किसी होटल में डिस्काउंट लेकर तो कई अतिरिक्त सुविधाएं ले लेता था ।
टीआइ तहजीब काजी ने बताया कि भमोरी स्थित एक होटल के मैनेजर कुलदीप सिंह की शिकायत पर आरोपित आयुष शर्मा उर्फ लंकेश निवासी सेठीनगर उज्जैन को गिरफ्तार किया है । कुलदीप ने पुलिस को बताया कि लंकेश शनिवार से रुका था । पहले उसने खुद को दिल्ली का बड़ा कारोबारी बताया और रूम बुक करवा लिया । जब उससे रुपये मांगे तो रौब झाड़ने लगा और कहा कि वह ‘आइपीएस माथुर’ है। डीएसपी क्राइम ब्रांच, क्राइम ब्रांच ऑफिसर दिल्ली, डीएसपी उज्जैन, कलेक्टर उज्जैन सहित अन्य अफसरों के नाम से सेव दोस्तों को मिस्ड कॉल लगाए और होटल मैनेजर व कर्मचारियों को फोन दिखाकर रौब झाड़ने लगा। सूत्रों के मुताबिक, लंकेश ने होटल मैनेजर को समझाने के लिए भाजपा विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ व शहर अध्यक्ष गौरव रणदीवे को भी कई बार फोन लगाए। कुछ नेताओं ने तो मैनेजर से बात भी कर ली। हालांकि पूर्व महापौर मालिनी गौड़ को शक हुआ और थाने पर कॉल कर कहा कि वे लंकेश को नहीं जानती हैं। उनका उससे कोई लेना-देना भी नहीं है ।
फर्जी आइपीएस के डर से उलटे पैर लौट आए पुलिसवाले
लंकेश को पकड़ने पहुंचे पुलिसकर्मी भी चकमा खा गए। आइपीएस समझकर हाथ डालने से डर गए। मंगलवार को कुलदीप से कहा कि रूम खाली करे तो जाते वक्त सुरक्षाकर्मी लगा देना। नकली अफसर हुआ तो घबरा जाएगा। असली हुआ तो खुद पुलिस बुला लेगा। बुधवार को जैसे ही लंकेश बाहर निकला होटल के सुरक्षाकर्मी ने रोक लिया। लंकेश घबरा गया और पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। थाने पर पूछताछ में टूट गया और कहा कि वह उज्जैन से फरार है। उसके विरुद्ध दुष्कर्म और धोखाधड़ी का केस दर्ज है। आरोपित ने कहा कि उज्जैन सीएसपी पल्लवी शुक्ला उसकी परिचित है। टीआइ ने सीएसपी से बात की तो उन्होंने कहा लंकेश शातिर अपराधी है ।