नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो…. राजधानी भोपाल में बीते दिनों नकली कांस्टेबल पकड़े जाने के बाद अब फर्जी महिला एएसपी को गिरफ्तार किया गया युवती एडिशनल एसपी की यूनिफॉर्म पहनकर शहर के न्यू मार्केट इलाके में घूम रही थी…..

राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट में फर्जी आईपीएस बनकर घूम रही एक युवती को टीटी नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है ।  इंदौर की यह युवती एडिशनल एसपी की वर्दी में अपने भाई के साथ न्यू मार्केट में घूम रही थी । इस दौरान उसने वहां नियमित गश्त कर पुलिस कर्मियों पर रौब जमाने की कोशिश की । पुलिस कर्मियों को शक हुआ तो पूछताछ में युवती के फर्जीवाड़े की पोल खुल गई ।

नेमप्लेट देख हुआ शक….
वर्दी पर लगी नेमप्लेट पर उसके नाम के साथ नंबर लिखे हुए थे । ऐसा नंबर अक्सर आरक्षक-प्रधान आरक्षक श्रेणी के पुलिस कर्मियों के नेमप्लेट पर लिखा जाता है। यह उनका रेजिमेंटल नंबर होता है, जिससे पुलिस लाइन में आरक्षक की पहचान होती है ।  अधिकारियों के नेम प्लेट पर इस तरह का नंबर नहीं लिखा जाता ।

पुलिस को सुनाई भावुक कहानी….
शिवानी ने पुलिस को बताया कि मां का हौसला बढ़ाने के लिए मैंने झूठा दावा किया कि मुझे डीएसपी की नौकरी मिल गई है ।  इसके बाद शिवानी ने इंदौर की एक पुलिस कैंटीन से एएसपी की वर्दी खरीद ली और कभी-कभी उसे पहनने लगी ।  शुक्रवार को शिवानी अपनी बहन के साथ इंदौर से भोपाल आई थी ।  उसने अपने परिवार वालों को बताया था कि वह पुलिस मुख्यालय पीएचक्यू जा रही है ।  भोपाल पहुंचने के बाद उसने अपनी बहन को लालघाटी के एक होटल में छोड़ा और खुद न्यू मार्केट चली गई ।  यहां पर टीटी नगर पुलिस ने उसे देखा और पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया ।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला….
शिवानी के खिलाफ बीएनएस की धारा 205 (धोखाधड़ी के इरादे से सरकारी कर्मचारी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पोशाक पहनना या टोकन ले जाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।  पुलिस मामले की जांच कर रही है । पुलिस को शक है कि शिवानी पहले भी कई बार पुलिस स्टेशन जा चुकी है और पुलिसकर्मियों के साथ फोटो खिंचवा चुकी है ।