बैतूल ज़मीनी विवाद में किसान की हत्या – तीन आरोपी गिरफ्तार

अरुण सूर्यवंशी बैतल ब्यूरो – बैतूल जिले में एक किसान की लाश एक बोर में कुआ में मिली थी , पुलिस ने किसान की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है , पुलिस ने तीन लोगो को किसान की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया है …

बैतूल जर जोरू और ज़मीन के विवाद अक्सर बड़ी वारदात को अंजाम देने के कारण होते है । ऐसा ही एक मामले का मुलताई पुलिस ने खुलासा किया जंहा जमीन के विवाद में एक किसान की जघन्य हत्याकांड की घटना हुई । जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

दरअसल मुलताई थाना क्षेत्र के किसान आनंदराव सिरडी गांव से 28 तारीख को लापता हो गए थे जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस को की और गांव के ही कुछ लोगों पर शंका जाहिर की थी । पुलिस ने जब मामलें में जिन लोगों पर परिजनों ने शंका जाहिर की थी उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया । म्रतक आंनदराव का जमीनी विवाद आरोपियों से तीन-चार वर्षों से चला आ रहा था घटना के दिन भी आरोपी प्रमोद,भीमराव,दिलीप ने आनंदराव को खेत से घर जाते समय मुह दबा कर अपने घर ले गए जंहा धारदार हथियार,रस्सी और गमछे से आनंदराव का गला घोंटकर पहले हत्या कर दी गई और शव को बोरे में भरकर पत्थर बांधकर कुँए में फेंक दिया था । फ़िलहाल पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है ।

मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News MpCg में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें … rajdhani24x7.com@gmail.com  / 8989186324