नरसिहपुर में किसान कृषि बिल के खिलाफ उतरे सड़कों पर
अलोक सिंह नरसिंहपुर ब्यूरो – नरसिंहपुर में भारतीय मजदूर किसान संघ के बैनर तले आज किसानों ने अर्ध नग्न होकर कृषि बिल का विरोध किया है…
केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल को पास करने के बाद नरसिंहपुर में भारतीय मजदूर किसान संघ के बैनर तले आज किसानों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया है । इस दौरान उन्होंने इसे केंद्र सरकार का काला कानून बताया है । किसानों ने आरोप लगाया है कि इस विधेयक में तीन प्रकार की खामियां हैं जिससे किसान संतुष्ट नहीं हैं। किसानों को भरोसे में लिए बिना और उनसे बातचीत किए बिना ही यह बिल लाया गया है जिसका देश भर के किसान विरोध कर रहे हैं ।
किसानों का कहना है कि ये किसान बिल अंग्रेजों की बर्बरता से भी बुरा है । इससे किसान मंडियों में अपना अनाज नहीं ले जा पाएगा, क्योंकि मंडी के बाहर अब टैक्स नहीं लगेगा । इससे किसानों को उसकी उपज का सही दाम नहीं मिल सकेगा और धीरे-धीरे मंडी समाप्त हो जाएगी और बिचौलियों का राज हो जाएगा । किसानों का आरोप है कि सरकार ने यह कदम MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को खत्म करने के लिए साजिश के तहत लाया है । यह पूरी तरह से किसान विरोधी है । इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है । किसानों का कहना है कि इसमें ऐसे प्रावधान किए गए हैं जिसमें कि किसान न्यायालय की शरण नहीं ले सकता है ।