मध्यप्रदेश में विधुत कटौती से जंहा एक ओर प्रदेश की जनता परेशान है । वंही प्रदेश सरकार के मंत्री भी सहमे हुए है। मध्यप्रदेश शासन के दो मंत्रीओ के बिच हुए बात चीत का वीडियो वायरल होने पर माननीयो को अहसाह है की बिजली कटौती से निपटा सकती है जनता सरकार को…..

भोपाल प्रदेश में इन दिनों कोयले की कमी के चलते विधुत संकट ग्रामीण अँचलो से लेकर प्रदेश की राजधानी तक छाया हुआ है। एक ओर जंहा प्रदेश के मुख्या के कारिक्रम में बिजली गुल हो जाती है बाँहि ग्रामीण अंचलो में घंटो की कटौती से जनता को रूबरू होना पड़ रहा है। जिसका असर अन्यदाता पर भी देखने को मिल रहा है। इस समय प्रदेश के कई जिलों में मूँग की फसल अन्यदाताओं ने अपने खेतो में बोई है। बिधुत कटौती के कारण किसान अपनी फसलों को पानी नहीं दे परे है। जिसका ठीकरा किसान प्रदेश की सरकार पर फोड़ने में कसर नहीं रख रहा । इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बिच हुए बात चीत का वीडियो बता है की सरकार भी विधुत कटौती से होने वाले दुष्परिणामों को समाझ रही है।

आखिर क्या है ये वायरल वीडियो….
कृषि मंत्री कमल पटेल अपनी गाड़ी से जाते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से फोन पर चर्चा कर रहे है कि बिजली कटौती के कारण होशंगाबाद हरदा जिले की 4000 करोड़ रुपए की फसल बर्बाद हो जायेगी जिससे किसान निपट जायेगा और यदि किसान निपटा तो वो हमें निपटा देगा। श्री पटेल ऊर्जा मंत्री से कहते हैं कि ग्रामीण अँचलो में किसान को इतनी बिजली तो दो की उसकी खेत में खड़ी फसल खराब न हो।

नकुल नाथ ने कसा तंच….
कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट कर कृषि मंत्री कमल पटेल को कहा कि आप सिर्फ हरदा और होशंगाबाद के ही मंत्री नही है छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री सहित पूरे प्रदेश के कृषि मंत्री है। मध्यप्रदेश का हर किसान आपकी सरकार में हो रही अघोषित बिजली कटौती से परेशान है और वह निश्चित ही 2023 में आपकी निक्कमी किसान विरोधी सरकार को हटा देंगे।