किसानों की सरकार है मप्र में – कमल पटेल
शैलेन्द्र विश्वकर्मा सीहोर ब्यूरो – मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है , कृषि मंत्री कमल पटेल खुद खेत में जा के फसल का जायजा लिया है …
मध्य प्रदेश में भारी बारिश की वजह से सोयाबीन की फसल बर्बाद हो चुकी है । इसे लेकर शिवराज सरकार पर विपक्ष हमलावर है कृषि मंत्री कमल पटेल अब खुद मैदान में उतर गए हैं। भोपाल से सटे सीहोर जिले में वह तबाही का मंजर देखने के लिए मैदान में उतरे। इस दौरान उन्होंने सोयाबीन की खेत में जाकर फसल को देखा है। साथ ही किसानों से बात भी की है।
प्रदेश के किसानों का सौभाग्य है कि सत्ता परिवर्तन हुआ शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बनें। पूर्व की कमलनाथ सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया था। कृषि मंत्री ने कहा कि कमलनाथ की सरकार ने किसानों से 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था । लेकिन माफ़ नहीं किया किसानों से धोखाधड़ी की उन्हें बददुआएं लगीं और सत्ता से बेदखल हो गए । किसानों पर संकट है और अति वर्षा से फसलें खराब हुई हैं। मैंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि एक-एक गांव में जाकर सर्वे करें यह किसानों की सरकार है और सीएम खुद किसान हैं ।
मप्र छग की खबरों के लिए
Rajdhani 24×7 की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करे ….