आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं । एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं । जिनका पुलिस को कोई सुराग नहीं लग रहा । लोगो को पिपरिया में डर लगने लगा है …
होशंगाबाद जिले के पिपरिया में अपराधियों में इन दिनों पुलिस का डर खत्म हो गया है । शहर में एक के बाद एक वारदातें हो रही हैं जिनका पुलिस सुराग लगाने में नाकाम सिद्ध हो रही है । तीन दिन पहले ही एक महिला से बन्दुक की नोक पर चेन लूट ली गई । चेन लूटने बाले अपराधियों का तीन दिन में पुलिस सुराग नहीं लगा पाई । हद तो तब हो गई जब चेन लुटेरों के सी सी टी व्ही पुटेज तक पुलिस को मिल गए । मंगलवारा पुलिस ने आरोपियों की फ़ोटो भी जारी की पर 3 दिन बाद भी हाथ खाली । पिछले कुछ माह से पिपरिया में आपराधिक घटनाये बड़ रही हैं । कही किसान से २ लाख की लूट होती हे। तो कही बैंक में से ही उपभोक्ताओं के पैसे ले उड़ते हैं लुटेरे । ताजा मामला पिपरिया के काबरा कालोनी के प्रतिष्ठित परिवार निवासी अरुणा भट्टर के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई । कट्टे की नोक पर उमर वाले दादा के पास महिला के गले से झपटी चैन । इस छीना झपटी में चेन के हुए दो टुकड़े आधा हिस्सा चोर लेकर मोटरसाइकिल से भागे । हर बार की तरह सीसीटीवी खंगालते रही पुलिस । कही न कही मंगलवारा पुलिस की नाकामी अब लोगो के सामने आने लगी है । इन घटनाओ से पिपरिया में दहशत का माहौल है । व्यापारी बैंक जाने में डर रहे हैं तो महिलाओँ में भी भय का माहौल बना हुआ है ।
मंगलवारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं । क्या पुलिस कप्तान शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कुछ कर पाएंगे …