विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो… जबलपुर के करंजिया वन क्षेत्र में बाघिन देखी गई बाघिन ने एक मवेशी का शिकार किया गांव वाले डरे हुए हैं बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल 25 से 29 नवंबर तक बंद रहेंगे….

जबलपुर के पास करंजिया ब्लॉक में एक बाघिन के दिखने से दहशत फैल गई है । इस वजह से 25 स्कूलों में 25 से 29 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी गई है । बाघिन ने एक मवेशी का शिकार भी किया है । किसान खेतों में जाने से डर रहे हैं । वन विभाग बाघिन पर नज़र रख रहा है और ज़रूरत पड़ने पर उसे दूसरी जगह ले जाने की योजना बना रहा है ।

घर से ना निकलने की सलाह…..
खौफ के चलते ग्रामीण खेत, बाजार और स्कूलों से दूरी बना रहे हैं । वन अमला भी ग्रामीणों को घर से नहीं निकलने की समझाइश दे रहा है । बता दें, शुक्रवार से पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत ठाढ़ पथरा वन ग्राम में मादा बाघ का मूवमेंट बना हुआ है । शुक्रवार सुबह संभर पिता गुलौआ गौड़ के घर के सामने बछिया का शिकार किया था। इसके बाद वन विभाग ने ट्रैप कैमरा लगाया, जिसमें दूसरी बार यहां पहुंची मादा बाघ ट्रैप हुई । फोटो और वीडियो को देखने के बाद बताया गया कि बाघिन की उम्र तीन साल है ।

बाघ पिछले एक सप्ताह से पंडरी गांव के जंगलों में सक्रिय है और शनिवार रात उसकी आखिरी तस्वीर कैमरा ट्रैप में रिकॉर्ड हुई थी । हालांकि, इस समय नई जगह पर उसे नहीं देखा गया है । इसके बावजूद, सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया और वन विभाग ने आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है ।
प्राची मिश्रा रेंजर वन विभाग….