रुद्र प्रताप सिंह ब्यूरो होशंगाबाद – होशंगाबाद में हरदा जिले के एक युवक ने पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर बीच चौराहे पर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है । मामला बिगड़ता देख पीड़ित को छोड़कर भागी पुलिस …
पुलिस की प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर एक युवक ने बीच चौराहे पर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की । युवक का नाम जितेंद्र पांडेय बताया जा रहा है । हरदा जिले के छीपाबड़ थाने के टीआई बयान लेने के नाम पर पिछले 6 महीने से परिवार को प्रताड़ित कर रहे है । वही होशंगाबाद पुलिस पूरे मामले की जाँच की बात कह रही है ।
क्या है पूरा मामला – हरदा जिले के खिरकिया तहसील के छीपाबड़ थाने का मामला है । जहां पर 16 मई को मोनू नाम के गल्ला व्यापारी ने 204 किसानों का गल्ला खरीद कर परिवार सहित फरार हो गया था । जिसकी कीमत करीब डेढ़ सौ करोड़ है । मोनू पीड़ित जितेंद्र पांडे के घर होशंगाबाद में अपनी कार छोड़कर 16 मई से फरार हो गया था और छीपाबड़ पुलिस गल्ला व्यापारी मोनू की तलाश कर रही थी । इस दौरान पुलिस मोनू के साढू भाई जितेंद्र पांडे को और उसके परिवार को बिना वजह तफ्तीश के नाम पर परेशान कर रही थी । 6 माह पहले भी होशंगाबाद जितेंद्र पांडे और उसके पूरे परिवार को 15 दिन तक थाने के बाहर बयान लेने के नाम पर प्रताड़ित करती रही थी ।
आई जी तक पहुंच था मामला – पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत तत्कालीन होशंगाबाद रेंज आईजी मकरंद देउस्कर से भी की थी । मामला सामने आने पर आईजी द्वारा पीड़ित परिवार को परेशान नहीं करने का आश्वासन भी दिया था । लेकिन 5 माह बाद शनिवार रात छीपाबड़ पुलिस होशंगाबाद पहुंची और पीड़ित के परिवार को जबरदस्ती फिर बयान लेने के नाम पर उठाकर ले जाने लगी। इसी बात से घबराए पीड़ित जीतेंद्र ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की । जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । पीड़ित परिवार को पूछताछ के नाम पर 15 दिनों तक थाने में बैठाया रखा जाता है ना ही उन्हें लाकअप में बंद किया जाता और ना ही घर आने दिया जाता है । वही मामला बिगड़ता देख पीड़ित को छोड छीपाबड़ थाने से आये पुलिसकर्मी तुरंत ही भाग खड़े हुये । जितेंद्र पांडे को 5 माह पहले भी हरदा जिले के छीपाबड़ थाने में पूरे परिवार सहित 15 दिन तक पूछताछ के नाम पर बिठा कर प्रताड़ित किया गया था । पीड़ित परिवार को डर था कि थाना प्रभारी राजेश साहू पुनः परिवार को परेशान करेगा इसी बात से डर कर जितेंद्र पांडे ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की । वही मामला बिगड़ते देख पुलिस परिवार को वहीं छोड़कर भाग खड़ी हुई । बरहाल होशंगाबाद पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच कराई जाएगी । यदि इसमे पुलिस कर्मी दोषी पाए जाएंगे तो कार्यवाही के लिए लिखेंगे । अभी हम जितेंद्र ओर उसके परिजनों के बयान ले रहे हैं । मोहन सारवान एस डी ओ पी होशंगाबाद