आशीष रावत …..उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण में गुरुवार रात करीब 10 बजे आग लगने से मंदिर में हड़कंप मच गया, हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिसके चलते कोई बड़ा हादसा होने से बच गया……
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में ब्रिज निर्माण के समय चिंगारी उठने से आग लग गई। हाकालेश्वर मंदिर में नाग पंचमी की तैयारियां जारी हैं। जिसके चलते यहां अस्थाई पुल का निर्माण किया जा रहा है। गुरुवार रात 10 बजे के लगभग गैस वेल्डिंग करने के दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इस दौरान ओंकारेश्वर मंदिर से थोड़ी दूर पर पड़े हुए गत्ते के पेपर और प्लास्टिक बोतल जल गए। आग लगने की सूचना पाते ही ओंकारेश्वर मंदिर के सेवक और मंदिर के सुरक्षाकर्मी वहां पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। रात में अचानक हुई आगजनी की घटना से हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई थी। जिस समय आग लगी उस समय मंदिर परिसर में कई श्रद्धालु मौजूद थे। गनीमत रही कि कार्य के दौरान उस जगह श्रद्धलुओं का प्रवेश बंद किया था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था