आशीष रावत….इटारसी के तीन मकानों में लगी भीषण आग , दिव्यांग व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत….
नर्मदापुरम जिले के इटारसी शहर के नेहरूगंज में रविवार सुबह 4:00 बजे के लगभग भीषण आगलगी की घटना हुई । हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई। यहां तीन मकानों में अचानक आग लग गई । आग इतनी भीषण थी कि तीनों मकानों के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया । इस आगजनी में मकान के भीतर सो रहे दिव्यांग राजेन्द राजपूत की दर्दनाक मौत हो गई । आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल पाया है । आग लगने के बाद दिव्यांग राजेंद्र मौके से भाग नहीं पाया जिससे वह भीषण आग की चपेट में आ गया । आग की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया । मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है ।
जिन मकानों में आग लगी है वह बालाजी मंदिर की प्रॉपर्टी बताई जा रहे हैं । इन मकानों में जो परिवार निवास कर रहे हैं वह किरायेदार हैं । नगर प्रशासन और पुलिस द्वारा घरों में आग कैसे लगी इसके कारणों की जांच की जा रही है ।