समस्याएं सुनाने वनमंत्री के काफिले को रोका
रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद ब्यूरो – होशंगाबाद में फारेस्ट डिपो के अंदर स्थित कॉलोनी में निवासरत वनकर्मियों के परिजनों ने वनमंत्री कुंवर विजय शाह का रास्ता रोक लिया , वनमंत्री शाह कार से नीचे उतरे और समस्याएं सुनी है …
होशंगाबाद में वनकर्मियों के परिजनों ने सोमवार को वनमंत्री कुंवर विजय शाह का रास्ता रोक लिया । घटनाक्रम से वनविभाग के आला अधिकारियों के हाथपांव फूल गए थे । लोगों की भीड़ को देख वनमंत्री शाह कार से नीचे उतरे और समस्याएं सुनी । स्थानीय लोगों का कहना था कि पिछले कई सालों से क्षेत्र में रह रहे हैं लेकिन मूलभूत सुविधाओं का अभाव है । मंत्री शाह ने लोगों की परेशानियों को लेकर अधिकारियों से सवाल-जवाब किए । जिस पर अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार करने की बात कही । मंत्री व अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने उनका रास्ता छोड़ा । वनमंत्री शाह अपने परिवार के साथ शोभापुर जाते समय कुछ देर के लिए फारेस्ट डिपो के रेस्टहाउस में रूके थे । स्थानीय रहवासियों ने बताया कि मकानों की हालत काफी जर्जर है शौचालय पूरी तरह से टूट चुके हैं । मकान की छत क्षतिग्रस्त हो चुकी है । दीवारों की हालत ऐसी है कि कभी गिर सकती है । इसके अलावा बच्चों के खेलने के लिए जगह भी नहीं है । लोगों के मुताबिक वन विभाग के आला अधिकारियों को कई बार समस्याएं बता चुके हैं लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है । अधिकारियों को जब भी परेशानी बताई तो वे नजर अंदाज कर देते हैं । इसलिए जैसे ही वनमंत्री के आने की जानकारी लगी उन्हें परेशानी बता दी है । लोगों ने बताया कि क्षेत्र में कई बदमाश शराब पीकर हंगामा करते हैं और धमकियां देते रहते हैं । आए दिन विवाद की स्थिति बन जाती है । कई जानवर भी क्षेत्र में घूमते रहते हैं जिसके कारण खतरा बना रहता है । फारेस्ट डिपो के अंदर करीब 70 परिवार रह रहे हैं । लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में कई सालों से परेशान हैं । फारेस्ट डिपो में जमा हुए लोगों ने बताया कि वनमंत्री को देने के लिए आवेदन बनाकर लाए थे लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने वह आवेदन पहले ही छुड़ाकर अपने पास रख लिया वनमंत्री को मौखिक रूप से जानकारी दी।
रहवासियों ने जो भी समस्याएं बताई हैं जल्द ही उनका समाधान किया जाएगा । प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर भेज दिया गया है । जल्द ही कॉलोनी की दीवार की मरम्मत कराई जाएगी । इसके अलावा कॉलोनी के अंदर मार्ग बनवाया जाएगा मकानों की मरम्मत के लिए जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा ।
शिव अवस्थी एसडीओ होशंगाबाद