विवेक पांडेय भिंड ब्यूरो – भिंड में अवैध उत्खन का खेल लम्बे समय से जारी है , अवैध उत्खनन के खिलाफ सत्तारूढ़ दल के पूर्व विधायक मैदान में आ गए है …
भिंड जिले के लहार में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रसाल सिंह रेत के अवैध खनन को लेकर धरने पर बेथ गए । मटियावली मोड़ पर अपने 200 कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक धरने पर बेठ गए । पूर्व विधायक का आरोप है कि प्रशासन की सहमति से चल रहा है लहार अनुभाग में रेत का अवैध खनन और परिवहन । धरने पर बैठे नेता जी ने मांग की कि लहार छेत्र में अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगे । नेता जी के धरने केसमय पुलिस भी धरना स्थल से गायब रही । भिंड में अवैध उत्खनन की शिकायतें आम बात हैं पर सत्ता रूढ़ दल के ही नेता जब अपनी सरकार के विरोध में धरने पर बेथ जाये तो बात बेहद गंभीर हो जाती है। जिला प्रशासन बारिश के मौसम में ngt की रोक के बाद भी हो रहे अवैध उत्खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने में नाकाम है।