आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो
निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन गुड लक वेलफेयर एसोसिएशन एवं संचार सेवा समिति पिपरिया द्वारा राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत सेवासदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ एवं जिला अंधत्व निवारण समिति होशंगाबाद द्वारा सिविल अस्पताल पचमढ़ी रोड पिपरिया में कल 11 अगस्त रविवार को निशुल्क कृत्रिम लेंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से 2:00 बजे तक किया जा रहा है । शिविर के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल पिपरिया के नेत्र शाखा प्रमुख श्याम सोडानी ने बताया कि उक्त शिविर में मोतियाबिंद चिन्हित मरीजों की जांच कर उन्हें ऑपरेशन हेतु सेवासदन अस्पताल बैरागढ़ ले जाया जावेगा । मरीजों की समस्त तरह की व्यवस्थाएं जैसे जाँच, दवाई, ऑपरेशन, लेंस, भोजन, परिवहन, काला चश्मा पूर्णतय: निशुल्क रहेंगे एवं ऑपरेशन के बाद पुनः पिपरिया वापिस लाया जावेगा । गुड लक वेलफेयर एसोसिएशन पिपरिया के जनरल सेक्रेट्री सैयद जाकिर हुसैन एवं संचार सेवा समिति से ज्ञानी मजिन्दर सिंग द्वारा आम जनता से अपील की जाती है की अधिक से अधिक नेत्र रोगी द्वारा इस शिविर का लाभ उठाये।