रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद …. मॉं नर्मदा सहयोग संस्था होशंगाबाद के सदस्यों ने मीनाक्षी परिसर में महात्मा गॉंधी को शृध्दांजलि अर्पित की एंव संगोष्ठी की , नीरजा फौजदार ने कहा सत्य अहिंसा के आभूषण से सजे एंव सत्य अहिंसा जिनका हथियार था इसी हथियार से गॉंधी जी ने अग्रेजों को भारत से बहार किया उनको सत सत नमन , अंकुश डीजे ने कहा सुभाष चंद्र बोस ने सबसे पहले राष्ट्रपिता का संभोधन किया जो आगे उनको उपाधी दी , दुर्गेश परमार ने कहा गॉंधी जी अग्रेंजो के खिलाफ कई आंदोलन किये , ममता कुशवाहा ने कहा महात्मा गॉंधी के सिद्दॉंतों को हमे अपनाये तो हमारा जीवन भी सफल हो सकता है अनिता संदीप जैन ने कहा दक्षिण अफ्रीका मे जाकर रंगफेद को लेकर अग्रेंजो की मुखालफत करने करके पहले नेता बने , सतीश मीना ने कहा गॉंधी जी ने अग्रेजों के खिलाफ सत्याग्रह किया , आशीष ने कहा “करेगे या मरोगे “ यह नारा गॉंधी जी ने दिया , प्रकाश सिंह ने छूआ छूत मिटाने का गॉंधा जी ने प्रयास किया , विशाल ने कहा अखिल भारती हरि जन संध की स्थापना की सुषमा गुप्ता ने कहा कि उनके सिद्दॉंतो को जीवन में उतारना ही सच्ची शृद्दांजलि है
सभी ने सादर शद्धांजलि अर्पित की।