मनीष सोनी राजगढ़ … गायो की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन ? 8 गायो की मौत,
राजगढ़ जिले के जीरापुर तहसील क़े ग्राम पिपलिया कुल्मी में कुछ दिनों से प्रधानमंत्री के वीडियो कान्फ्रेस के लिए तैयारिया जोरो पर चल रही हैं । जिसके लिए गाँव मे भव्य पांडाल लग कर तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री का ये प्रोग्राम गायो की दुर्दशा व मौतो से विवादों में घिर गया है ,प्रधानमंत्री के वीडियो कान्फ्रेस के लिए पिपलिया कुल्मी गांव में नवीन गायत्री गोशाला के अंदर भव्य पांडाल लगाया गया है जिसके चलते गोशाला की करीब 450 गायो को गोशाला से निकाल कर गाँव के ही कृषि मंडी में बंद कर दिया गया है,जिन गायो को चलते नहीं बन बन रहा था उनको हाथ ठेले में बिठाकर मंडी प्रागण बन्द किया गया।मंडी प्रागण में बंद भूंखी प्यासी इन गायो में करीब 8 गायो की मोत हो चुकी है , जगह जगह गायो के शव पड़े है जिनको ग्रामीणों द्वारा देखा गया है वही ग्रामीणों द्वारा पड़े हुए गाय के शवों का वीडियो भी बनाया है । स्वच्छता ही सेवा 2018 के अंतर्गत 15 सितेम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम चलेंगे जिसको लेकर 15 सितेम्बर को प्रधानमंत्री कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री वीडियो कान्फ्रेस द्वारा करेंगे ,पूरे भारत के 21 प्रदेशो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये गोवर्धन योजना एवं स्वच्छता ही सेवा 2018 के इस प्रोग्राम के जरिये सरपंच व सचिव से चर्चा करेंगे । जिसको लेकर राजगढ़ के पिपलिया कुल्मी में ये पांडाल लगाया गया है। एक ओर जहा गोशाला की गायो को निकाल कर मंडी में भूका प्यासा बंद किया गया है ,वही pm के कार्यक्रम में मंच के आस पास ,दिखावे के लिए निजी पशुमालिको से अच्छी हेल्थ वाले उनके पशु लाकर कार्यक्रम में बांधे जाएंगे जिससे प्रशासन अपनी वाह वाहि लूट सके ।
इनका कहना है …..
श्याम तेजरा निवासी पिपलियाकुमी
पिछले कुछ दिनों से 15 सितंबर को नरेंद्र मोदी जी के साथ गोवर्धन योजना के अंतर्गत यहां की गौशाला के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की गई है जिसमें पिछले 507 दिन से गौशाला की समस्त गायों को गौशाला खाली करवाकर मंडी परिसर की बाउंड्री में बंद कर दिया गया है जहां गौ माता भूखा मर रही है, प्रधानमंत्री के 3 मिनट के कार्यक्रम के लिए पूरा प्रशासन लगा हुआ है लाखों रुपए खर्च कर रहा है अभी गाय गौशाला में नहीं है इनको पास में ही मंडी परिसर में बंद कर रखा है जिसके चलते 6 से 8 गायों की मौत हो गई है उसका वीडियो हमारे पास मौजूद है।
प्रियव्रत सिंह mp कमेटी महा सचिव मध्यप्रदेश
मेरी जानकारी में आया है पिपलिया कुलमी में जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होना है प्रधानमंत्री की वह गौशाला में रखी गई है और गौशाला में जो गोवंश था उसे खींचकर हटाकर वहां कृषि मंडी में बंद किया गया है इतनी क्रूरता से बंद किया है कि वहां 5 से 6 गोवंश गौ माता की मृत्यु हो चुकी है अगर प्रधानमंत्री जी को स्वच्छ भारत अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करनी थी तो और भी स्थान थे सबसे ज्यादा दुख की बात तो यह है एक तरफ तो गोवंश की रक्षा के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के तथाकथित लोग मानव हत्या पर आ जाते हैं और यहां गोवंश की हत्या हुई है क्रूरता के कारण हुई है इस पूरे प्रकरण की जांच की जाना चाहिए हम कल माचलपुर थाने में ज्ञापन देकर इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए कांग्रेस पार्टी आवेदन देंगे और जो भी इसमें जिम्मेदार उन पर कार्रवाई होना चाहिये।