अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो – प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पर बने शासकीय चिकत्सालय में बीमार होने पर इलाज कम्पाउंडर करते हैं न कि डाक्टर …
पचमढ़ी – मध्य प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कहने को दो चिकत्स्कों की ड्यूटी सरकार ने कर रखी है पर हकीकत में चिकत्सक चिकत्सालय में मिलते नहीं । मुख्य मंत्री कमल नाथ ने शासकीय अस्पतालों में प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से सुबह 9 से 4 तक अनिवार्य रूप से ओ पी डी खोलने के निर्देश दे दिए हैं पर हकीकत में आम जनता को अस्पतालों में चिकत्सक ही नहीं मिलते । मजबूरन आम जनता को अस्पताल में मौजूद कम्पाउंडरों से इलाज कराना पड़ रहा हैं । पचमढ़ी में इन दिनों चिकत्सक छुट्टी पर हैं जिसके चलते प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेसन पर बने शासकीय चिकत्सालय में मरीजों को अपना इलाज कम्पाउंडरों से करना पड़ रहा है । शासकीय चिकत्सालय पचमढ़ी में आलम ये हैं कि परिसर में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं और स्टाफ फोन पर बतियाने में लगे रहते हैं । खुदा न खास्ता कोई इमरजेंसी आ जाये तो भगवान ही मालिक हैं ।