विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो….. जबलपुर कलेक्टर कार्यालय से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान हुए खर्चे की फाइल गायब हो गई इस फाइल में कार्यक्रम में आए सिंगर सोनू निगम और शान के लिए पांच करोड़ रुपये के भुगतान का रिकार्ड है अब मामले का खुलासा होने के बाद कलेक्टर ने तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है…..
जबलपुर के कलेक्टर कार्यालय से सरकारी नोटशीट ही गायब हो गई है । यह नोटशीट मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के कार्यक्रम के लिए 5 करोड़ रुपये भुगतान से संबंधित है । इस कार्यक्रम में रंग भरने के लिए प्राख्यात पार्श्व गायक सोनू निगम और शान भी आए थे । अब मामला गहराने के बाद कलेक्टर जबलपुर ने तीन कर्मचारियों को सस्पेंड करते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने और मामले में नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए हैं ।
क्या है पूरा मामला…..
संस्कारधानी जबलपुर में 25 एवं 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था । आर्युवैदिक कॉलेज के मैदान और गैरिसन ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए थे । वहीं कार्यक्रम में रंग भरने के लिए प्राख्यात पार्श्व गायक सोनू निगम और शान को बुलाया गया था । इस आयोजन में कुल 5 करोड़ रुपए खर्च हुए थे । इस खर्चे का पूरा विवरण जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की नोटशीट पर दर्ज था । अब यही नोटशीट संदिग्ध परिस्थिति में सरकारी रिकार्ड से गायब हो चुकी है । इसका खुलासा होने के बाद जबलपुर से भोपाल तक हड़कंप मच गया है ।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है । इसी के साथ उन्होंने ओमती थाना पुलिस को केस दर्ज कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं । अधिकारियों के मुताबिक इस आयोजन में कुल 5 करोड़ 25 लाख 8 हज़ार 687 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भेजा गया था । इसके सापेक्ष सरकार से अब तक 4 करोड़ 60 लाख 47 हज़ार रुपये का भुगतान भी हो चुका है । वहीं अंतिम किश्त 65 लाख 36 हज़ार 687 रुपए की आनी बाकी है । इसके लिए 18 अक्टूबर को जो नोट शीट भेजी गई थी, उसमें वेंडरों को भुगतान किए जाने का उल्लेख तो था, लेकिन अब यही नोटशीट गायब है ।