किसानों को राशि देकर कर्ज काटेगी सरकार – खत से खुलासा

राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – मप्र के किसानों को राशि मिलने से ज्यादा कटने का गम है , अब एक क्लिक में किसान के खाते में जाएगा पैसा तो दूसरे क्लिक में कर्ज का पैसा काटेंगे ….

शिवराज सिंह चौहान उज्जैन से एक क्लिक में प्रदेश के 22 लाख किसानों को फसल बीमा क्लेम की राशि देंगे । खरीफ 2019 की यह 4688 करोड़ रु. की राशि सीधे किसानों के खाते में जाएगी । लेकिन जैसे ही यह राशि किसानों को मिलेगी वैसे ही उनके खातों से कर्ज की वसूली कर ली जाएगी। यह जानकारी भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत द्वारा संभाग के सभी कलेक्टर व जिला सहकारी बैंकों के सीईओ को लिखे गए पत्र से मिली है । इस खत में कहा गया है कि 18 सितंबर को किसानों के खाते में यह पैसा आए उससे किसानों के कर्ज की वसूली की जाए। पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक में किसानों को दी जाने वाली राशि का जिक्र किया है । यह भी लिखा कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के ऋण बकाये वाले किसानों के खातों से उस ऋण की वसूली फसल बीमा की राशि से की जाए । जब इस पत्र के बारे में कमिश्नर साहब से पूछा गया तो उन्होंने मीडिया को इसे रूटीन प्रक्रिया बताया ।