rajdhani news desk  – डिंडोरी जिले में किसान पहाड़ों में खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है ….
डिण्डोरी जिले में किसान पहाड़ों में खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है
डिण्डोरी जिले के ग्रामीण इलाकों के किसान पहाड़ो में खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है । जिले के ग्राम राई के पास एक किसान अपने पिता के साथ पहाड़ो में उड़द की खेती करके अपने परिवार को पालते आ रहे है । सड़क से 30 फिट की ऊँचाई में पहाड़ पर किसान बेलों ओर खेती करने का हल लेकर खेती करता है । हैरत की बात तो ये हैं पहाड़ों में न तो खेती के लिए पानी हैं और न उपजाऊ जमीं उसके बाबजूद डिंडोरी जिले के अधिकांश इलाकों में पहाड़ों में खेती करने को मजबूर हैं जनता । ग्रामीण इलाकों में पहाड़ों में खेती कर गरीब जनता अपने परिवार का भरण पोषण करती है । पहाड़ी जमीन में सिर्फ उड़द की फसल होती है इस बार पानी नहीं गिरने से किसान के माथे पर चिंता की लकीरें हैं । यदि बारिश नहीं होती है तो किसान की फसल खेत में सुख जाएगी ।