नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – रायसेन जिले के बरेली में लगातार कोविड 19 कोरोना के मरीजों में इज़ाफ़ा हो रहा है , बरेली में हाल ही में दो निजी चिकत्स्कों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हड़कंप मचा हुआ , एक तरफ जहाँ स्वास्थ्य विभाग निजी चिकत्स्कों के क्लिनिक में आये मरीजों को खोजने में नाकामयाब हुआ है वही अब बरेली को लॉक डॉउन करने की गाइड लाइन आज कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जारी कर दी है …
रायसेन बरेली में कोरोना का विस्फोट लगातार हो रहा है । किसके चलते प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं । बरेली में पहले उप जेल में एक साथ बंदियों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया वही अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के ग्रह में जिले में स्वास्थ्य विभाग नाकाम साबित हो रहा है । मजबूरन जिले के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को बरेली और आसपास के छेत्रों को टोटल लॉक डॉउन करना पड़ रहा है । बरेली में कल दो निजी चिकत्स्कों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बरेली sdm और बी एम ओ ने कलेक्टर को दिए अपने प्रतिवेदन में लॉक डॉउन की सिफारिश की है । जिक्से चलते रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आज आदेश जारी करते हुए लॉक डॉउन की अवधि के लिए गाइड लाईन जारी की है ।
क्या है गाईड लाइन आप भी देखिये –
1 – अनुभाग बरेली के सम्पूर्ण नगर पालिका क्षेत्र बरेली, सम्पूर्ण नगर पालिका क्षेत्र उदयपुरा तथा कस्वा खरगौन में
दिनांक 28.07.2020 से दिनांक 31.07.2020 तक टोटल लॉक डाउन प्रभावशील रहेगा ।
2 – अनुभाग बरेली के सम्पूर्ण नगर पालिका क्षेत्र बाडी तथा कस्वा देवरी में दिनांक 29.07.2020 से दिनांक 04.08.
2020 तक टोटल लॉक डाउन प्रभावशील रहेगा ।
3 – उक्त के साथ ही कार्यालयीन आदेश कमांक 2059/COVID-19/एस.डब्ल्यू/2020, दिनांक 23.07.2020 से
प्रभावशील प्रतिबंधात्मक आदेशानुसार सप्ताह के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को सम्पूर्ण रायसेन जिले सहित सम्पूर्ण
अनुविभाग बरेली में टोटल लॉक डाउन प्रभावशील रहेगा ।
4 – शासकीय/अशासकीय अस्पताल, मेडिकल स्टोर्स, पुलिस/प्रशासनिक गतिविधियां, विद्युत विभाग, स्थानीय
निकाय एवं इमरजेंसी ड्यूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रायोजन हेतु इस आदेश से मुक्त रहेगें, तथा
आवश्यक सेवाओं में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, बैंक कर्मी प्रतिबंध से मुक्त
रहेगें।
5 – घर घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विकेता एवं न्यूज पेपर हॉकर, प्रातः 06.00 बजे से 09.30 बजे तक
सम्पूर्ण लॉकडाउन से मुक्त रहेगें ।
6 – समस्त औद्योगिक इकाईयों को लॉक डाउन से छूट प्रदान की जाती है। साथ ही समस्त पेट्रोल पम्प, गैस
एजेंसियों तथा शासकीय उचित मूल्य की दुकान को भी लॉक डाउन से मुक्त रखा जाता है । उमाशंकर भार्गव कलेक्टर रायसेन