आशीष रावत ब्यूरो पिपरिया – होशंगाबाद जिले के पियरिया में जिला चिकत्साअधिकारी और कलेक्टर के आदेश से कोविड 19 कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज़ की व्यवस्था की जा रही है , पर पिपरिया शासकीय चिकत्सालय में बिना सुविधाओं के कैसे मरीजों का इलाज हो पायेगा …
पिपरिया शासकीय चिकत्सालय पिपरिया कहने को तो सिविल अस्पताल का दर्जा मिला हुआ है पर इस चिकत्सालय में न तो पर्याप्त स्टाफ है न ही संसाधन । सिविल अस्पताल कहे जाने वाले पिपरिया की ओ पी डी मे आने वाले मरीजो को देखा जाये तो जितने एक दिन मे जिला चिकत्सालय में आते है उतने ही पिपरिया सिविल अस्पताल की ओ पी डी में आते हैं। शहर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा दिन ब बढ़ते ही जा रहा है। अभी तक कोरोना मरीजों को उपचार के लिए पवखेड़ा में बनाये कोविड केयर सेंटर में भेजा जाता था। गंभीर मरीजों को भोपाल शिफ्ट किया जाता था । पर अब जिले के कलेक्टर और जिला चिकत्साअधिकारी चाहते हैं कि पिपरिया और आस पास के मरीजों का उपचार पिपरिया सिविल अस्पताल में हो । आज हमने सिविल अस्पताल पिपरिया का जायजा लिया जिसके बाद पिपरिया अस्पताल में मूल भूत सुविधाओं का अभाव दिखा । सिविल अस्पताल में न तो पर्याप्त चिकत्स्क है न ही स्टाफ है । वही पिपरिया बी एम ओ डाक्टर ए के अग्रवाल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की साफ़ सफाई करवाते नज़र आये । बी एम ओ के अनुसार अब पिपरिया के शासकीय चिकत्सालय में कोरोना मरीजों को उपचार दिया जायेगा । जिसके लिए पुरानी बिल्डिंग में 16 बेड की व्यवस्था की जा रही है ।
राजधानी 24×7 के सवाल
पिपरिया सिविल अस्पताल में पहले ही डाकटरों की कमी है , आखिर कैसे कोविड केयर अस्पताल चलेगा ?
पिपरिया सिविल अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ वार्डबॉय नर्स नहीं है ?
पिपरिया सिविल अस्पताल में बन रहे कोविड केयर यूनिट के लिए क्या स्टाफ अलग से होगा ?
पिपरिया सिविल अस्प्ताल में क्या कोविड केयर यूनिट के अनुसार उपकरण जैसे ऑक्सीजन मेडिसिन उपलब्ध हो पाएंगी ?
पिपरिया सिविल अस्पताल में कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों की हालत गंभीर होने पर रिफर करने क्या अलग से एम्बुलेंस उपलब्ध होगी पिपरिया सिविल अस्पताल में बनाये जा रहे कोविड केयर सेंटर की बिल्डिंग की मरम्त जैसे पेंट रंग रोगन किया जायेगा ?
पिपरिया सिविल अस्पताल में बन रहे कोविड केयर सेंटर के स्टाफ को अस्पताल के स्टाफ से अलग रखने के कोई इंतजाम होंगे ?
पिपरिया सिविल अस्पताल में बन रहे कोविड केयर सेंटर के स्टाफ को रहने खाने और उनकी सेफ्टी के इंतजाम किये जायेंगे ?
बरहाल जो भी हो हमारी पूरी टीम की शुभकामनाये प्रशासन के साथ हैं मरीजों को बेहतर इंतजाम देने के लिए जिले के सवेंदनशील कलेक्टर और जिला चिकत्साधिकारी ध्यान देंगे ।