विवेक कुमार पाण्डेय …. भिंड जिले में पुलिस विभाग और खनिज विभाग की लापरवाही कहे या मिलीभगत जिसके कारण अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले रेत माफिया के हौसले बुलंद है अभी तक यह खनिज माफिया केवल अवैध खनन और अवैध परिवहन ही करते थे लेकिन अब तो माफियाओं द्वारा खनिज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों पर हमला करना शुरू कर दिया है ताजा मामला भिंड जिले का है जहां देर रात्रि अज्ञात लोगों ने खनिज विभाग के कर्मचारी के आवास पर हमला कर दिया दरअसल जिला खनिज कार्यालय में तैनात खनिज सर्वेयर विजय चक्रवर्ती के जनपद कॉलोनी स्थित आवास पर बीती रात 2 बजे के करीब अज्ञात आरोपियों ने हमला कर दिया यहां आरोपियों ने विजय चक्रवर्ती के आवास पर पथराव कर दिया। इसके साथ ही हमलावरों ने घर के बाहर खड़े शासकीय वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी । देर रात हुई इस वारदात के बाद खनिज कर्मचारी दहशत में है, जिनके द्वारा सिटी कोतवाली थाने में जाकर मामले की जानकारी दी और अपनी सुरक्षा की मांग की। इस वारदात को लेकर थाना पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि भिंड में खनिज विभाग और पुलिस की मिलीभगत की खबरें आए दिन सुनने को एवं पढ़ने को मिल जाती हैं लेकिन अब खनिज माफिया इस तरह से निरंकुश हो गया है,कि अभी तक केवल प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस पर खनन माफियाओं द्वारा हमला किया जाता था लेकिन अब खनिज अधिकारी पर हमला होना एक बड़ी बात है खास बात यह है कि जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन में लिप्त इन आपराधिक तत्त्वों पर लगाम नही लगाई जा रही है, इसके चलते वह आए दिन इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देते हुए नजर आते है।