[rev_slider alias=”home-adv”]
शिव प्रसाद शर्मा बनखेड़ी / आशीष रावत पिपरिया
होशंगाबाद जिले में एक ऐसा मंदिर है जहां भगवान गणेश जी बिराजमान है । कहा जाता है कि इस मंदिर के गणेश जी की प्रतिमा साल दर साल तिल के समान बढ रही है। इन्हे तिल गणेश के नाम से ही पुकारा जाता है । गणेश मंदिर से जुड़ी एक ओर किवदंति है कि फतेहपुर के राजा ने इन्हे ले जाने का प्रयास किया था पर वो सफल नही हो पाए …
होशंगाबाद जिला मुख्यालय से 85 किमी दूर बनखेडी तहसील के बाचावानी गांव में बने तिल गणेश के मंदिर में गणेश चर्तुथी को हजारों की संख्या में श्रृद्वालु अपनी अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। इस मंदिर से जुडी किवंदति है कि एक बार पास के ही फतेहपुर के राजा इस गांव से गुजर रहे थे कि उन्हे किसी ने गणेश जी की महिमा के बारे में बताया। जिसे सुनकर राजा गणेश जी को अपने साथ फतेहपुर ले जाना चाहते थे। मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों ने राजा को काफी समझाने का प्रयास किया पर राजा नही माने। राजा ने अपने महावत से कहा कि वो मूर्ति को हाथी पर रख ले। महावत ने गणेश जी की प्रतिमा को अपने हाथी पर रख लिया हाथी को महावत ने काफी प्रयास किये कि वो खडा हो जाये पर वो हाथी बेठा ही रहा। इसे देख ग्रामीणों ने राजा से कहा कि वो नही जाना चाहते जिसे देख राजा गणेश जी का भक्त बन गया। गणेश मंदिर के बारे में ग्रामीण बताते हैे कि भगवान गणेश साल दर साल तिल के समान बढते हैं । यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है । मंदिर की ख्याति हर साल बढते ही जा रही है ।
[rev_slider alias=”home-adv”]