नर्मदपुरम जिले के इटारसी में महाराणा प्रताप जयंती शोभायात्रा में जमकर हर्ष फायर किए गए है। हर्ष फायर के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं….
नर्मदापुरम जिले के इटारसी में महाराणा प्रताप जयंती की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बीच बाजार तलवार और बंदूक हाथों में लहारते लोग नजर आये है। यात्रा में एक के बाद एक जमकर हर्ष फायरिंग की गई है । फायरिंग में शहर के मुख्य चौराह जय स्तम्भ चौक हुई। हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर भी दिखाई दे रहे है। उनके हाथों में बंदूक दिख रही है। जो फायरिंग करते नजर आ रहे है ।प्रदेशाध्यक्ष जीवन सिंह अवैध शराब के कारोबार व अन्य कई मामलों केे आरोपों में घिर है। जावरा जेल से हाल में छूट कर आए है। 15, 30 सेकंड का अलग–अलग वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें बेख़ौफ़ व दुसरो की जान को खतरे में डालते ये लोग हर्ष फायरिंग कर रहे है। पुलिस पूरे मामले में हथियारों के संबंध में भी वीडियो की जांच के बाद पूछ सकती है। दरअसल वायरल वीडियो में जीवन सिंह व उनके साथियों के पास जो हथियार नजर आ रहे है वो काफी हाईटेक है पुलिस अब पूरे मामले में हथियारों के संबंध में भी वीडियो की जांच के बाद पूछ सकती है।
हवाई फायरिंग करना गलत है। फायरिंग का वीडियो सामने आया है। इटारसी थाना टीआई वीडियो को लेकर जांच कर रहे है।
महेंद्र सिंह चौहान एसडीओपी इटरसी