[rev_slider alias=”home-adv”]
आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – होशंगाबाद जिले के नवागत कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह निकले तो थे चुनावी तैयारियों का जायजा लेने । पर जैसे ही कलेक्टर साहब एक स्कूल पहुंचे तो वँहा बन गए कलेक्टर साहब मास्टर जी । जी हां आपको सुनकर हैरानी होगी पर ये सच है …
होशंगाबाद नवागत जिला कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह लोकसभा चुनावों की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए पिपरिया पहुँचे थे । कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के दौरान हथवास माध्यमिक कन्या शाला जा पहुँचे । जहाँ उन्होंने खेल खेल में अंक गणित विधि से “किसकी जेब मे कितने पैसे हैं” ये बताकर मौके पर मौजूद शिक्षक,छात्राओं ओर मीडियाकर्मियों को चौका दिया । इस दौरान मीडिया से बातचीत में कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को शिक्षा प्रदान करना बेहद ही जिम्मेदारी का काम है बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि और रुझान बढ़े इसलिए हमें चाहिए कि पढ़ाई का तरीका भी रोचक हो । इस मोके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक एम.एल.छारी ने भी छात्राओं की क्लास ली। उन्होंने छात्राओं द्वारा पूछे गए पुलिस में भर्ती होने के सवाल पर आवश्यक योग्यता व पढ़ाई को लेकर भी जानकारी दी । कलेक्टर ने पिपरिया में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया । [rev_slider alias=”home-adv”]