छिंदवाड़ा में भारी बारिश – प्रदेश के दूसरे जिलों से सम्पर्क टूटा
ललित साहू छिंदवाड़ा ब्यूरो – छिंदवाड़ा में हो रही भारी बारिश ने जन जीवन प्रभावित कर दिया है , जिले का सम्पर्क नागपुर , पिपरिया , नरसिहपुर से सड़क मार्ग का सम्पर्क टुटा , मूसलाधार बारिश के चलते छिंदवाड़ा का प्रदेश के दूसरे जिलों से संपर्क टूट गया है नेशनल हाईवे पर पानी आने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है …
छिंदवाड़ा में तेज हवाओ के साथ मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। जिले भर के नदी-नाले उफान पर हैं। शहर को जोड़ने वाले सभी मार्गों से संपर्क टूट गया है। किसानों की फसलें खराब हो गई हैं और परीक्षा देने के लिए जिला मुख्यालय जा रहे सैकड़ों बच्चे भी रास्तों में फंस गए हैं।बारिश के चलते शहर एवं जिले की सीमाओं पर आवगमन पूरी तरह बंद हो गया है। छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे के बीच सिंगोडी के पुल पर 5 फीट पानी बह रहा है। वहीं छिंदवाड़ा नागपुर नेशनल हाईवे पर रामकोना के गहरानाला के ऊपर से पानी बह रहा है। हाईवे के दोनों तरफ 5 किलोमीटर तक का लंबा जाम लगा है। वही छिंदवाड़ा से पिपरिया के बीच परासिया के पास नाले पे पानी आ जाने से मार्ग बाद हो गया है। नरसिहपुर हाइवे पर भी यातायात बाधित है । जिले का सम्पर्क तीनों जगह से टूट गया है ।
भारी बारिश से जिले के माचागोरा, सिंगोडी, फुलेरा, तुर्की खापा, उमरेठ, कंहरगांव व अम्बामाली सहित कई गांवों के बुरे हाल हैं। जिले के सबसे बड़े बांध माचागोरा डैम के सभी 8 गेट खोल दिए गए हैं। बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। अधिकतर खेतों की फसलें या तो बह गई हैं या फिर खेतों में बिछ गई हैं । बारिश से केवल किसान ही नहीं, सैकड़ों छात्रों का भविष्य भी खतरे में पड़ गया है। जिले भर के करीब 150 बच्चों का छिंदवाड़ा मुख्यालय में आज परीक्षा देनी थी लेकिन घर से निकले बच्चे टोल नाकों पर फंस गए हैं।