इंदौर किसानों की अधिक से अधिक मदद करें – मंत्री तुलसी सिलावट
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर छेत्र में बीते दिनों हुई बारिश से किसानो की फसलों का काफी नुक्सान हुआ है , मप्र शासन के मंत्री तुलसी सिलावट ने आज छेत्र के अन्नदाताओं की खराब फसलों का जायजा लिया …
इंदौर छेत्र में बीते दिनों हुई बारिश से किसानों की फसलों काफी नुक्सान हुआ है । छेत्र के मंत्री तुलसी सिलावट ने आज किसानों की खराब हुई फसलों का जायजा लिया । मंत्री तुलसी सिलावट ने आज अपना काफिला छोड़ मोटरसाइकिल से गाँव पहुंच किसानों से चर्चा की । छेत्र के ग्राम पिवडाय में क्षतिग्रस्त फसलों का मुआयना करने पहुंचे तुलसी सिलावट ने किसानों से चर्चा कर उनकी मदद का भरोसा दिलाया । मंत्री तुलसी सिलावट ने मौक़े पर मौजूद SDM तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की अधिकतम सहायता की जाए ।
अशोकनगर में विधायक ने लिया फसलों का जायजा –
अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने रविवार को राजपुर क्षेत्र के ओला पीड़ित गांवों का दौरा किया । विधायक जज्जी ने कृषि तथा राजस्व विभाग के अमले के साथ ओलापीड़ित गांवों में पहुंचकर किसानों से मुलाकात कर अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया । बीते शुक्रवार की शाम को अशोकनगर जिले के राजपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले लगभग आधा दर्जन गांव में बारिश और ओले गिरने से किसानों की खड़ी फसलें नष्ट हो गई थी । विधायक ने किसानों को हर सम्भव मदद की बात कही ।