[rev_slider alias=”small_ad”]
अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो –  कलेक्टर होशंगाबाद शैलेन्द्र सिंह द्वारा हेरिटेज उद्यान कलेक्टर बंगले के सामने परिवार के साथ वृक्षा रोपण किया गया । जिसमें साड़ा सी.ई.ओ पवन राय एवं स्टाफ नायब तहसीलदार सुनिल दुबे एवं स्टाफ नालंदा पुरम पर्यावरण मित्र के सदस्य उपस्थित थे । इसी दौरान साड़ा के प्रयास से नालंदा पुरम में युवक एवं युवतियो के लगभग 50 से अधिक सदस्यों का पर्यावरण मित्र के नाम से संघटन बनाया गया । सभी सदस्यों का कलेक्टर शीलेंद्र सिंह से परिचय कराया गया एवं सभी ने वृक्षा रोपड़ में सहयोग किया इसी दौरान कलेक्टर द्वारा साडा के नव निर्माणधीन कार्यालय भवन का निरीक्षण किया गया । साडा सी ई ओ ने कलेक्टर के समकक्ष एक मीटिंग हॉल के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा जिसमे लगभग 100 से अधिक अधिकारियों की बेठक आयोजित की जा सके क्योकि फ़िलहाल साडा के पास इस प्रकार की कोई व्यवस्था ना होने के कारण बैठकों का आयोजन अन्य संस्थानों पर करना पड़ता है ।

Thanks for reading Rajdhani 24×7 news …
Join Rajdhani 24×7 News …
rajdhani 24×7 news > facebook
rajdhani 24×7 news > youtube
rajdhani 24×7 news > mobile application google play store 

[rev_slider alias=”home-adv”]